Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana | सभी किसानो का कर्ज हुआ माफ़ | यहाँ चेक करें कर्ज माफ़ी की जिलेवार सूचि

By IGSY Team

Updated on:

Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana – पिछले कई वर्षो से राजस्थान के किसानो को कर्ज माफ़ी का बेसब्री से इंतज़ार था, ऐसे में राजस्थान सरकार ने राजस्थान के सभी किसानो को एक बहुत ही बड़ा तोहफा दिया है जिसमे राजस्थान के किसानो का पूरा कर्ज माफ़ किया जायेगा एवं इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के स्थायी निवासियों को ही प्रदान किया जायेगा।

Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana

अक्सर किसानो को फसलो के लिए बैंक से अथवा कॉपरेटिव बैंक राजस्थान से कर्ज लेना पड़ता है ताकि वो अपने खेत के लिए खाद बिज आदि खरीद पाए लेकिन कई बार फसल में नुकसान होने के कारण किसानो को कर्ज चुकाने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसी को ध्यान में रखकर राजस्थान सरकार ने कर्ज माफ़ी की घोषणा की है।

Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana

योजना का नामराजस्थान कर्ज माफ़ी योजना
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराजस्थान के सभी किसान
उद्देश्यकिसानो का कर्ज माफ़ करना
योजना का लाभकिसानो का कर्ज माफ़ किया जायेगा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
पोर्टलlwa.rajasthan.gov.in
होमपेजIGSY

राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना क्या है

अक्सर बहुत सारे किसान खेतीबाड़ी करने के लिए बैंको से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर्ज लेते है लेकिन फसल में नुकसान होने पर वो कर्ज नहीं चुका पाते, ऐसे में राजस्थान सरकार ने लघु और सीमांत किसानो का ₹2,00,000/- तक कर्ज माफ़ करने की घोषणा की है, इस योजना का लाभ राजस्थान के सभी लघु और सीमांत किसानो को दिया जायेगा।

कर्ज माफ़ी योजना का उद्देश्य

इस योजना को मुख्यत राजस्थान के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है, राजस्थान के वो सभी लघु और सीमांत किसान जिन्होंने खेतीबाड़ी करने के लिए 2 लाख रूपए तक का कर्ज लिया है उन सभी किसानो का कर्ज इस योजना में माफ़ी किया जायेगा, ताकि किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके, इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा।

कर्ज माफ़ी योजना का लाभ

वो सभी किसान जो लघु या सीमांत किसान की श्रेणी में आते है एवं उनके पास 2 हैक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि है वो सभी किसान इस योजना के लिए आवेदन करने योग्य माने जायेगे, इस योजना में किसानो का कर्ज माफ़ी करके उनके आर्थिक संकट को दूर किया जाएगा एवं जिन किसानो का कर्ज माफ़ किया जायेगा वो किसान कृषि के लिए पुन कर्ज ले सकते है।

इस योजना में राजस्थान की सरकार किसानो को कृषि के लिए बेहतर उपकरण खरीदने के लिए भी मदद करेगी ताकि कृषि के क्षेत्र में विकास किया जा सके एवं किसान अधिक फसल प्राप्त कर सके, कर्ज माफ़ी के बाद जो भी किसान बैंक से दौबारा कर्ज लेंगे, उन्हें नया ऋण लेने पर राज्य सरकार के द्वारा 10 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जायेगा।

कर्ज माफ़ी के लिए आवेदन कैसे करें

कर्ज माफ़ी के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है, अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो ऐसे में आपको जमीन की नक़ल, आधार कार्ड और बैंक खाता का विवरण अपने क्षेत्र के पटवारी को देना होगा, इसके बाद आगे की प्रक्रिया पटवारी खुद पूरी करेगे।

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस योजना से जुड़े पोर्टल पर जाना होगा वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देग उसके ऊपर क्लिक करके आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं अगर आपको इसमें आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप नजदीकी eMitra पर जाकर भी इसमें आवेदन करवा सकते है।

किसान कर्ज माफ़ी की लिस्ट कैसे देखे

इस योजना में जिन किसानो का कर्ज माफ़ किया जायेगा उन सभी का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है, अगर आप कर्ज माफ़ी की लिस्ट देखना चाहते है तो आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान कर्ज माफ़ी के पोर्टल पर जाना है, इसके बाद सबसे ऊपर आपको सर्च का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
rajasthan karj mafi portal
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा उसमे आपको बैंक का नाम, ब्रांच का नाम और पैक्स का नाम सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है।
feel karj mafi details
  • अब आपके सामने इससे जुडी पूरी जानकारी दिखाई देगी एवं आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी उसमे आप अपना नाम देख सकते है।
check name in karj mafi list

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से कर्ज माफ़ी लिस्ट में अपना नाम देख सकते है एवं काफी माफ़ी लिस्ट में आपको आपका नाम. आवेदक आईडी, कृषक श्रेणी, मूलधन, ब्याज, कुल छूट की राशि और वर्तमान स्थिति आदि से जुडी कई तरह की जानकारी दिखाई देगी।

कर्ज माफ़ी योजना में फीडबैक कैसे दे

अगर आप राजस्थान कर्ज माफ़ी योजना में सरकार को अपनी राय देना चाहते है तो ऐसे में सरकार ने इस पोर्टल पर फीडबैक देने का विकल्प भी उपलब्ध करवाया है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर अपनी फीडबैक दे सकता है, फीडबैक देने के लिए आप निम्न प्रक्रिया फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान कर्ज माफ़ी पोर्टल पर जाना है।
  • अब आपके सामने सबसे ऊपर Feedback का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपको विषय, संस्था, नाम, ईमेल और संपर्क नंबर का विकल्प मिलेगा उसमे आपको मांगी गयी जानकारी दर्ज कर लेनी है।
  • इसके बाद आपको संदेश का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको क्या फीडबैक देनी है वो दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको एक कैप्चा कोड दिखाई देगा उसे आप सोल्व कर दीजिये।
  • अंत में आपको सबमिट का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी फीडबैक सफलतापूर्वक सबमिट हो जाती है, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से कर्ज माफ़ी योजना में अपनी फीडबैक दे सकते है और इस योजना को और ज्यादा बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकते है।

2024 में केसीसी माफ होगा क्या?

2024 में केसीसी का कर्ज माफ़ होगा या नही इसकी घोषणा नहीं की गयी है, हालांकि लोकसभा चुनाव पूर्ण होने के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है, जब भी इसकी घोषणा होगी तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में उपलब्ध करवाई जाएगी।

किसान कर्ज माफी के लिए आवेदन कैसे करें?

किसान कर्ज माफी के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है, अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको अपने क्षेत्र के पटवारी से संपर्क करना होगा एवं अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसमें आवेदन करने की पूरी जानकारी ऊपर आर्टिकल में बताई गयी है।

किसान क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें?

अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको सम्बंधित बैंक शाखा से संपर्क करना होगा, वहां पर आपको आपके किसान क्रेडिट कार्ड बैलेंस की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

केसीसी लोन माफ हुआ है क्या?

जी हाँ, इस योजना में लघु और सीमांत किसान जिन्होंने कृषि के लिए 2 लाख रूपए तक का लोन लिया हुआ है उन किसानो का कर्ज माफ़ किया गया है, कर्ज माफ़ी की लिस्ट आप इसके पोर्टल पर जाकर देख सकते है।

क्या केसीसी लोन माफ हो सकता है?

जी हाँ, अगर राज्य सरकार केसीसी कर्ज माफ़ करने की घोषणा करती है तो इसके बाद आपका किसान क्रेडिट कार्ड पर लिया गया कर्ज माफ़ किया जा सकता है, केसीसी की तुलना में कॉपरेटिव बैंक का कर्ज माफ़ होने की संभावाना अधिक होती है।

किसानों का कितना कर्ज माफ होगा?

यह राज्य सरकार के ऊपर निर्भर करता है की वो किसानो का कितना कर्ज माफ़ करेगी, हालांकि कर्ज माफ़ी योजना में लघु और सीमांत किसानो का 2 लाख रूपए तक का कर्ज माफ़ किया जा रहा है।

कर्ज कैसे माफ करें?

अगर आपने कृषि ऋण लिया हुआ है और आप अपना कर्ज माफ़ करवाना चाहते है तो आपको कर्ज माफ़ी योजना में आवेदन करना होगा, अगर आप कर्ज माफ़ी के लिए पात्र होगे तो राज्य सरकार के द्वारा आपका कृषि ऋण माफ़ किया जा सकता है।

एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है?

एक बीघा जमीन पर आपको कितना लोन मिल सकता है यह कई अलग अलग कारको के ऊपर निर्भर करता है, सामान्यत आपको एक बीघा जमीन पर 50 हजार रूपए से लेकर 3 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।

केसीसी की लिमिट कैसे बढ़ाएं?

केसीसी की लिमिट बढाने के लिए आपको नियमित रूप से ब्याज जमा करवाना होता है और अपने खाते को Renewal करवाना होता है, अगर आप सही समय पर व्याज भरते है तो बैंक के द्वारा आपके केसीसी की लिमिट को धीरे धीरे बढ़ाया जाता है।

IGSY Team

में कुलदीप सिंह, इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ एवं इस ब्लॉग पर में सरकारी योजनाओं से जुडी प्रकाशित करता हूँ, आप लेटेस्ट सरकारी योजनाओं की अपडेट प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे

Leave a Comment